Search This Blog

Wednesday, 9 November 2016

अब इस रूप में दिखेंगी भोजपुरिया दिलो की धड़कन पाखी हेगड़े

भोजपुरी सिनेजगत की लकीचार्म सिनेतारिका पाखी हेगड़े कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय के जरिये दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद एक नयी पारी की शुरुआत की हैं। वे अब फिल्म निर्माण और फायनेंस के क्षेत्र में भी अपना पर्दापण कर दी हैं। दिवाली के पावन पर्व पर मुंबई में पाखी हेगड़े ने अपनी आॅफिस की शुरूआत लक्ष्मी जी सहित सभी देवी- देवताओं की पूजा एवं हवन करके कीं हैं। इनकी कंपनी का नाम पीआरके इन्वेस्टमेंट है। इस कपनी चेअरमैन व एमडी वे खुद हैं। पाखी हेगड़े के फिल्म निर्माण और फिल्मों में फायनेंस करने से भोजपुरी फिल्मों के निर्माण को और मजबूती मिलेगी। फिल्म निर्माण के साथ ही पाखी रियल ईस्टेट का भी काम शुरू कर रही है। वे भोजपुरी के साथ साथ हिन्दी फिल्मों के निर्माण में भी अपनी भागीदारी निभायेंगी। इसके अलावा अन्य क्षेत्रिय फिल्मों में भी अपनी सहभागिता निभा रही है। पाखी हेगड़े कहती हैं कि ’मैंने अलग अलग कई भाषाओं की कई फिल्मों में काम किया है, परन्तु मेरी पहचान भोजपुरी सिनेमा से ही बनी है। इसीलिए फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अगर कुछ नया करुँगी तो सबसे पहले भोजपुरी सिनेमा को प्राथमिकता दूँगी। मेरी कंपनी हमेशा उच्चगुणवत्ता से परिपूर्ण स्वस्थ मनोरंजक पारिवारिक फिल्मों के निर्माण  में अग्रसर रहेगी। जिन अच्छी फिल्मों में बजट का अभाव होगा,  उन्हें फायनेंस करके मेरी कंपनी दर्शकों तक पहुंचाने का कार्य करेगी ताकि सिनेप्रेमियों को साफ सुथरी, स्वस्थ मनोरंजक फिल्में देखने को मिले।

No comments:

Post a Comment