Search This Blog

Saturday 12 November 2016

पप्‍पू यादव ने की पत्रकार की ह्त्या की निंदा


पटना। जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने कहा है कि राज्‍य में अब चौथे स्‍तंभ के प्रतिनिध भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। आज उन्‍होंने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि सासाराम में युवा पत्रकार धर्मेंद्र कुमार की हत्‍या अपराधियों ने गोलीमार कर  कर दी। पुलिस अभी तक अपराधियों को पकड़ नहीं पायी है।
 श्री यादव ने कहा कि पिछले एक साल राज्‍य में कई पत्रकारों की हत्‍या कर दी गयी। पत्रकारों के खिलाफ आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है। यह मीडिया की स्‍वतंत्रता पर हमला है। उन्‍होंने पत्रकार की हत्‍या की निंदा करते हुए अपराधियों को तत्‍काल गिरफ्तार करने की मांग की। सांसद श्री यादव ने कहा कि राज्‍य में अपराधियों को सत्‍ता का संरक्षण प्राप्‍त है। इसलिए आपराधिक वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है। बालू माफिया, पानी माफिया, शिक्षा माफिया सरकार चला रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य सरकार शहीद सैनिकों के परिजनों के प्रति संवेदनहीन बनी हुई है। राज्‍य के कई जवान सीमा पर शहीद हुए, लेकिन आज तक दोनों भाई उनके परिजनों से मिलने नहीं गए। श्री यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी बिहार की जनता के हित में निर्णायक लड़ाई लड़ेगी और राज्‍य सरकार की विफलता के खिलाफ अभियान चलाएगी।  

No comments:

Post a Comment