युवा निर्माता विकास कुमार की फिल्म निर्माण कंपनी पूर्वांचल टाकीज की दुसरी फिल्म बेटा छठ के अवसर पर 6 नवम्बर को बिहार झारखंड के 106 सिनेमा हाल में प्रशांत निशांत की कंपनी रेणू विजय फिल्म्स द्वारा रिलीज़ की गयी और सभी सिनेमा हाल में फ़िल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिली है । 6 नवम्बर को बिहार के 175 सिनेमा घरो में कुल 3 फ़िल्म रिलीज़ हुई जिनमें सिनेमा हाल के मालिको ने बेटा को प्राथमिकता दी जिसके कारण बेटा दो तिहाई सिनेमा घरो में कब्जा जमाने में कामयाब रही । उल्लेखनीय है की बेटा एक साफ़ सुथरी भोजपुरी फ़िल्म है । बेटा के निर्देशक हैं विशाल वर्मा। फिल्म में जुबली स्टार निरहुआ , आम्रपाली दुबे , अंजना सिंह , किरण यादव , अनूप अरोरा , तेज बहादुर , संतोष श्रीवास्तव , पवन राजपूत और अशोक समर्थ आदि मुख्य भूमिका में हैं जबकि रानी चटर्जी और ग्लोरी पर एक एक सांग फिल्माया गया है । बेटा के लेखक हैं शशि रंजन दवेदी , संगीतकार हैं ओम झा जबकि गीतकार हैं प्यारेलाल कवी जी और श्याम देहाती । बेटा के सिनेमेटोग्राफर हैं सी जगन , कोरियोग्राफर हैं राम देवन , सम्पादन का कार्य किया है बी प्रवीण ने , कला निर्देशक हैं नज़ीर शेख और एक्शन डायरेक्टर हैं आर पी यादव ।
No comments:
Post a Comment