Search This Blog

Saturday 19 November 2016

ब्लैक मनी नहीं हिडेन मनी निकलवा रही है सरकार -प्रिंस Karan Singh Prince


ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़े व राष्ट्रवादी युवक कोंग्रेस के मुम्बई प्रदेश उपाध्यक्ष करण सिंह प्रिंस ने कहा है की मोदी सरकार का काले धन के खिलाफ लिया गया यह निर्णय दरअसल हिडेन मनी के खिलाफ है । अपने बयान में प्रिंस ने कहा है की सरकार के इस निर्णय से बैंको में तो पैसे जमा हो रहे हैं पर वह पैसा ब्लैक मनी नहीं बल्कि वह पैसा है जो आम लोग थोड़ी थोड़ी बचा कर जमा करते हैं । आम लोगो के मेहनत की कमाई और बुरे वक्त के लिए जमा किये गए पैसे को ब्लैक मनी कहना आम लोगो का अपमान है । करण सिंह प्रिंस ने कहा की पांच सौ और हजार के नोटबंदी का वो स्वागत करते है क्योंकि इस से नकली नोटों का कारोबार बंद हो जाएगा लेकिन सरकार को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी ताकि लोग इस तरह भूखे प्यासे कतार में लग कर अपने ही पैसे के लिए  परेशान ना हों । उल्लेखनीय है की बॉक्स क्रिकेट में राउडी बंगलौर के ओनर रहे करण सिंह प्रिंस ने अपनी फ़िल्म निर्माण कंपनी कंठा एंटरटेनमेंट के तहत एक हिंदी और एक भोजपुरी फ़िल्म निर्माण की घोषणा की है । फ़िल्म के प्री प्रोडक्शन का काम तेजी से चल रहा है ।

No comments:

Post a Comment