Search This Blog

Friday, 16 December 2016

रविभूषण लेकर आ रहे हैं रायफल सुंदरी

कई हिट फिल्मो का निर्माण कर चुके निर्देशक रवि भूषण अब लेकर आ रहे हैं एक अनोखे नाम और अनोखी कहानी वाली फ़िल्म रायफल सुंदरी । द टीम क्रियेशन के बैनर तले बनने जा रही इस फ़िल्म की औपचारिक शुरुआत यानि प्री प्रोडक्शन का काम बुधवार को इस फ़िल्म के लेखक निर्माता और निर्देशक ने एम 4 यु स्टूडियो में  नारियल तोड़ कर किया । इस मौके पर संगीत निर्देशक मधुकर आनंद के निर्देशन में राकेश मिश्रा और अरविन्द अकेला कल्लू की आवाज में एक गाना भी रिकॉर्ड किया गया यफल सुंदरी एक मल्टी स्टारर फ़िल्म होगी जिसमे भोजपुरी फ़िल्म जगत के कई अभिनेता व अभिनेत्री होंगे लेकिन फिलहाल विराज भट्ट, अरविन्द अकेला कल्लू , राकेश मिश्रा , करिश्मा मित्तल और प्रतिभा पांडे का चयन कर लिया गया है । अन्य कलाकारों में दिलीप सिन्हा , सोम भूषण और तौफीक खान है जबकि मुख्य खलनायक का चयन होना बाकी हैं । उल्लेखनीय है की रवि भूषण की एक और फ़िल्म तेरे जइसा यार कहा प्रदर्शन के लिए तैयार है । रायफल सुंदरी का विधिवत मुहूर्त मकरसंक्राति पर होगा जबकि मार्च में फ़िल्म की शूटिंग होगी ।

No comments:

Post a Comment