भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार रवि किशन को दिल्ली में होने जा रहे भोजपुरी फिल्म फेस्टिवल का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है । केंद्र सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे इस फेस्टिवल के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद मनोज तिवारी ने बताया कि 3 फरवरी से 5 फरवरी तक इसका आयोजन दिल्ली के सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में किया जाएगा । फेस्टिवल के संयोजक विकास सिंह बीरप्पन ने कहा फेस्टिवल में भोजपुरी की नौ चुनिंदा फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा। फेस्टिवल की शुरुआत भोजपुरी के सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगी।
इस समारोह में फिल्म जगत से जुड़े काफी लोग मौजूद होंगे जिनमें रवि किशन, मनोज तिवारी, निरहुआ, खेसारी लाल यादव, रानी चटर्जी, मोनालिसा, अंजना सिंह, काजल रघवानी, पूनम दुबे , सीमा सिंह, अभय सिन्हा, रामाकांत प्रसाद आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल में प्रतिदन तीन फिल्में दिखायी जायेंगी। इनमें गंगा मइया तोहरी पियरी चढ़इबो, गंगा किनारे मोरा गांव, गंगा, बिदेशिया, कब होई गवनवा हमार, ससुरा बड़ा पैसा वाला, सेनुर, देशवा आदि शामिल हैं।
इस समारोह में फिल्म जगत से जुड़े काफी लोग मौजूद होंगे जिनमें रवि किशन, मनोज तिवारी, निरहुआ, खेसारी लाल यादव, रानी चटर्जी, मोनालिसा, अंजना सिंह, काजल रघवानी, पूनम दुबे , सीमा सिंह, अभय सिन्हा, रामाकांत प्रसाद आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल में प्रतिदन तीन फिल्में दिखायी जायेंगी। इनमें गंगा मइया तोहरी पियरी चढ़इबो, गंगा किनारे मोरा गांव, गंगा, बिदेशिया, कब होई गवनवा हमार, ससुरा बड़ा पैसा वाला, सेनुर, देशवा आदि शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment