Search This Blog

Wednesday, 18 January 2017

हमीर में रविकिशन के गुजराती बोल Ravi kishan in Gujrati Film

भोजपुरी फिल्मो के मेगा स्टार रविकिशन की गुजराती बोली इन दिनों गुजरात के दर्शको को खूब पसंद आ रही है।  मकरसंक्रांति के अवसर पर गुजरात में रिलीज़ हुई रविकिशन की पहली गुजराती फिल्म लगभग १२० सिनेमाघरो में रिलीज़ हुई है और फिल्म को बहुत ही अच्छी ओपनिंग मिली है।  इस फिल्म में रविकिशन मुख्य भूमिका में हैं और रविकिशन ने अपना संवाद खुद अपनी ही आवाज़ में डब किया है जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।  रविकिशन की दमदार आवाज में हर डायलॉग पर दर्शक तालियां बजाने पर मजबूर हो जाते हैं। निर्देशक अशोक भाई पटेल ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया की गुजराती दर्शको ने रविकिशन को  गुजराती  के रूप में मान्यता दे दी है।  उल्लेखनीय है की हमीर गुजराती और भोजपुरी दो अलग अलग भाषाओँ में बनी है। फिल्म में रविकिशन के साथ चांदनी चोपड़ा , कोमल ठक्कर , हीना राजपूत , धवन , श्रेया , मोहन जोशी , यशपाल शर्मा और हितेन कुमार मुख्य भूमिका में हैं । फिल्म का निर्माण कोकोनट मोशन पिक्चर्स के बैनर तले किया गया है।   फ़िल्म के प्रचारक हैं उदय भगत ।  हमीर की खासियत है इसकी भव्यता जो आम तौर पर दक्षिण भारतीय फिल्मो को छोड़ किसी भी क्षेत्रीय फिल्मो में नहीं दिखती है।  भोजपुरी में बनी हमीर होली के अवसर पर रिलीज़ होगी।   

No comments:

Post a Comment