Search This Blog

Tuesday, 14 November 2017

महेश पांडे की गबरू को मिला आदि शक्ति का साथ


निर्माण की घोषणा से ही चर्चा का विषय बनी निर्माता निर्देशक महेश पांडे की फ़िल्म गबरू के साथ अब भोजपुरी फ़िल्म जगत की सबसे बड़ी कंपनी आदि शक्ति एंटरटेनमेंट भी जुड़ गई है । महेश पांडे और आदि शक्ति के दुर्गा प्रसाद मजूमदार के बीच इस फ़िल्म को लेकर करार हुआ है । महेश पांडे ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ व आम्रपाली दुबे की गबरू अपनी कथानक के कारण भोजपुरी की अब तक कि सबसे महंगी फ़िल्म होगी । आपको बता दें कि निरहुआ ने आदि शक्ति के साथ अभी तक कुल 22 फिल्मे की है और सभी फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है ।
 उल्लेखनीय है कि महेश पांडे प्रोडक्शंस के बैनर तले बनने जा रही गबरू में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ  , आम्रपाली दुबे , संजय पांडे , नासिर खान , संजय वर्मा, समर्थ चतुर्वेदी , माया यादव  ,  वंदिनी मिश्रा  , सोनिया मिश्रा , अजय प्रताप सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं । गबरू के संगीतकार हैं ओम झा जबकि गीतकार हैं विनय बिहारी, प्यारेलाल कवि , फरहत जुबेर । फ़िल्म के निर्माता है मधु पांडे - महेश पांडे जबकि सह निर्माता हैं मुकेश पांडे और प्रचारक हैं उदय भगत - रंजन सिन्हा ।  महेश पांडे छोटे पर्दे के नामचीन लेखक है और उन्होंने इसके पूर्व चार भोजपुरी फिल्मो का निर्माण और निर्देशन किया है जिनमे गब्बर सिंह जैसी बड़ी बजट की फ़िल्म भी शामिल है । गबरू के बारे में उन्होंने बताया कि गबरू ना सिर्फ एक मनोरंजक फ़िल्म होगी बल्कि पर्यावरण की रक्षा का संदेश भी देगी । इस फ़िल्म में पहली बार भोजपुरिया पर्दे पर लोग एक शेर को देख पाएंगे वो भी केंद्रीय भूमिका में । बहरहाल उम्मीद की जा रही है गबरू उन भ्रंतियो को मुंहतोड़ जवाब देगी जिनके लेकर अक्सर भोजपुरी फिल्मो को कटघरे में खड़ा किया जाता है ।

No comments:

Post a Comment