Search This Blog

Saturday 12 November 2016

‘एंबुलेंस खरीद में AAP का घोटाला, 23 लाख में खरीदी साढ़े 11 लाख की एंबुलेंस’

आम आदमी सेना ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी (आप) पर एंबुलेंस खरीद-फरोख्त में घोटाले का आरोप लगाया है। सेना ने अपने आरोपों के पक्ष में मीडिया को दस्तावेज भी दिखाए।

दावा किया गया कि वह इस मामले की शिकायत सीबीआई को करेंगे। सेना अध्यक्ष प्रभात कुमार ने रविवार को जंतर-मंतर पर मीडिया को बताया कि सरकार ने 110 एंबुलेंस का ठेका बफला हेल्थकेयर को दिया था। ठेके की शर्तों के तहत अभी तक 55 एंबुलेंस की सप्लाई भी हो चुकी है। बफला हेल्थकेयर ने यह गाड़ियां टाटा से करीब 8.74 लाख में खरीदी। इसके बाद इसमें मेडिकल सामान लगाया गया।
मनीष सिसोदिया और संत्येद्र जैन पर लगाए आरोप
इसकी बाजार कीमत करीब 2.60 लाख है। ऐसे में एंबुलेंस की कीमत करीब साढ़े 11 लाख पड़ी। प्रभात कुमार ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने साढ़े 11 लाख की कीमत वाली एंबुलेंस करीब 23 लाख रुपये के हिसाब से खरीदा है। इस हिसाब से प्रति एंबुलेंस करीब 10 लाख रुपये से अधिक का घपला हुआ। प्रभात कुमार के मुताबिक, इस घपले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और हाल ही में परिवहन मंत्री का काम संभालने वाले सत्येंद्र जैन का सीधा हाथ है।

No comments:

Post a Comment