Search This Blog

Tuesday, 20 December 2016

भोजपुरी सिनेमा को है बदलाव की जरुरत - राहुल कपूर

भोजपुरी फिल्म जगत के जाने माने निर्माता राहुल कपूर  का कहना है कि भोजपुरी सिनेमा आज भले ही अपने उत्थान पर है पर इसमें और बदलाव की जरुरत है । राहुल कपूर ने यह बात पटना फिल्म फेस्टिवल में आम लोगो और पत्रकारों से पूछे गए सवालों के जवाब में दी । अपनी बेबाकी के लिए मशहूर राहुल कपूर ने कहा कि मुद्दा यह है कि सर्वाधिक लोगो द्वारा बोली और समझी जाने वाली भोजपुरी को सिनेमाई दर्शक क्यों नहीं मिल पाता ? उन्होंने इसके लिए अश्लीलता को नहीं बल्कि सिनेमा घरो की बदहाली के लिए जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि सिनेमा घरों की स्थिति इतनी खराब है कि दर्शको का एक बड़ा वर्ग सिनेमा घरों से दूर है । वे सिनेमा देखते हैं पर या तो टेलीविजन पर या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर । अश्लीलता पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा हर फिल्म जगत में दो तरह की फिल्में बनती है । दर्शको को अच्छी फिल्में देखनी चाहिए । हालांकि उन्होंने कहा कि अश्लीलता पर आरोप उन लोगो द्वारा लगाया जाता है जो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भोजपुरी के अश्लील वीडियो एल्बम को देखकर उसे ही भोजपुरी फिल्म समझ लेते हैं । राहुल कपूर ने कहा कि निर्माता को एक अच्छा आलोचक और फिल्म का ज्ञान रखना बहुत जरुरी है । बंगला , मराठी सहित कई भाषा में फिल्मे बना चुके राहुल कपूर ने भोजपुरी में दो मेगा बजट फिल्मे बनाई है और हाल ही में उन्होंने 5 फिल्मो के निर्माण की घोषणा की है ।

No comments:

Post a Comment